कालाअंब के कई गांवों में कल बिजली बंद रहेगी, मेंटेनेंस कार्य के चलते 9 बजे से 6 बजे तक बाधित रहेगी आपूर्ति

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
फोटो सांकेतिक : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • कालाअंब और आसपास के गांवों में कल दिनभर बिजली रहेगी बंद, जानिए किन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर

कालाअंब (सिरमौर)। यदि आप सिरमौर जिला के कालाअंब क्षेत्र में रहते हैं, तो आज यानी रविवार (26 मई) को आपको दिनभर बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। विद्युत उपमंडल कालाअंब के तहत आने वाले कई गांवों में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी।

बिजली विभाग के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कटौती मेंटेनेंस और मुरम्मत कार्य के चलते की जा रही है। इस दौरान 132/33/11 केवी सबस्टेशन जोहड़ो से निकलने वाले सभी फीडर, 33/11 केवी कालाअंब से संबंधित फीडर नं. 01 और 11, तथा 220/132/33 केवी अंधेरी से निकलने वाले धौलाकुआं फीडर पर कार्य किया जाएगा।

इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति:

त्रिलोकपुर, रामपुर जट्टान, जोहड़ो, मैनथापल, खारा, खारी, सुकेती, नागल, ढाकावाला, मोगीनंद और इनके साथ लगते अन्य क्षेत्र

यह भी पढ़ें : सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 11.6 ग्राम चिट्टा के साथ तीन युवक पकड़े

बिजली विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि आवश्यक मरम्मत कार्य को समय रहते पूरा किया जा सके और भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

निवासियों से अनुरोध:
जो लोग इन क्षेत्रों में रहते हैं, वे अपने मोबाइल, इनवर्टर और अन्य आवश्यक उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें और दिनभर की योजनाएं इस बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए बनाएं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *