कालाअंब में 9 मई को बिजली कटौती: सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी आपूर्ति

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 1 Min Read
सांकेतिक : फोटो : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • कालाअंब के नागल सुकेती क्षेत्र में 9 मई को 4 घंटे की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, जानिए कारण

कालाअंब (सिरमौर), 8 मई:
कालाअंब विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले नागल सुकेती क्षेत्र के उपभोक्ताओं को शुक्रवार, 9 मई को चार घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। यह कटौती सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।

इस अस्थायी बिजली आपूर्ति बाधा का कारण 33 केवी धौला कुआं फीडर और इससे जुड़े 11 केवी फीडर नंबर 3, 5, 9, 10 और 11 की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य बताया गया है।

यह भी पढ़ें : कालाअंब में रक्तदान शिविर में जुटे 150 लोग, 144 यूनिट रक्त एकत्र — HDMA और ड्रग्स विभाग का संयुक्त प्रयास

इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल कालाअंब के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि मरम्मत कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विद्युत आपूर्ति को अस्थायी रूप से रोका जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया है।

प्रभावित क्षेत्र: नागल सुकेती और इसके आसपास के सभी क्षेत्र, जो उपरोक्त फीडरों से जुड़े हैं।

नोट: उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे इस निर्धारित समय के दौरान आवश्यक विद्युत उपयोग की योजना पहले से बना लें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *