विस्तृत समाचार:
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रांसफार्मर, पैनल और भारी विद्युत केबल पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
हालांकि राहत की बात यह रही कि अग्निशमन विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। अग्निशमन चौकी कालाअंब को जैसे ही आग की सूचना मिली, दमकल वाहन तुरंत मौके पर रवाना हो गया और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
अग्निशमन चौकी के प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि यदि आग समय पर नहीं बुझाई जाती, तो सब स्टेशन से सटे कालाअंब पुलिस थाना और विद्युत कार्यालय, जिनकी संयुक्त संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपये की है, भी इसकी चपेट में आ सकते थे।
आग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, और विद्युत विभाग द्वारा इसकी जांच शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से आग से हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :
संगड़ाह में खाई में गिरा टिप्पर, चालक की मौत, एक घायल | सिरमौर सड़क हादसा
नाका बंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ी 48 बोतलें चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब, दो गिरफ्तार