कालाअंब में रक्तदान शिविर में जुटे 150 लोग, 144 यूनिट रक्त एकत्र — HDMA और ड्रग्स विभाग का संयुक्त प्रयास

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
रक्तदान शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • त्रिलोकपुर में रक्तदान शिविर: कालाअंब की औद्योगिक इकाइयों से 150 लोग शामिल, 144 यूनिट रक्त एकत्रित

कालाअंब (सिरमौर)।
कालाअंब स्थित हिमाचल ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (HDMA) ने ड्रग्स विभाग के सहयोग से त्रिलोकपुर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मानवता-सेवा अभियान में ब्लड बैंक नाहन की प्रभारी डॉ. निशि और दवा निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।

💥 हिमाचल व आसपास की खबरों के लिए जुड़ें हमारे whatsapp group से

रक्तदान शिविर में कालाअंब की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से लगभग 150 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 144 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. निशि ने बताया कि संभावित युद्ध की स्थिति और आपातकालीन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आम जनता का उत्साह उल्लेखनीय है और सभी लोग सक्रियता से मानव सेवा में भाग ले रहे हैं।

HDMA कालाअंब के अध्यक्ष केशव सैनी ने रक्तदान को मानवता की सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है और यह हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व का अहम हिस्सा है।

ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीएम सुक्खू ने रद्द किया कुल्लू दौरा, सुरक्षा को लेकर बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

इस अवसर पर HDMA के अध्यक्ष सीएस पुष्करना, महासचिव सुशील सैनी, राजीव तिवारी, राम भरोसे, मनोज गर्ग, संजय सिंगला, नितिन अग्रवाल, तथा वार्ड नर्स पूनम और स्टाफ नर्स स्वाति भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *