कालाअंब-यमुनानगर रोड पर भीषण सड़क हादसा: तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
सांकेतिक चित्र : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • कालाअंब के पास ट्राले और कार की भीषण टक्कर में तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

कालाअंब (सिरमौर), 30 अप्रैल — हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की सीमा पर मंगलवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कालाअंब-यमुनानगर मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास रात लगभग 11:00 बजे हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के समय पांच युवक एक कार में सवार होकर यमुनानगर की ओर जा रहे थे। कालाअंब से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे उनकी कार एक ट्राले से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

👉 हिमाचल और हरियाणा की खबरों के लिए हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप join करें

मृतकों की पहचान अनिकेत (पुत्र जगत सिंह), निवासी शिलाई (सिरमौर), विशाल और अतुल, दोनों निवासी चंबा (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं घायल प्रवीण और प्यार सिंह को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत हरियाणा पुलिस को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हरियाणा पुलिस ने इस घटना को लेकर सढोरा थाना में मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *