विस्तृत समाचार:
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में लावारिस सांड लोगों के लिए गंभीर समस्या बनते जा रहे हैं। त्रिलोकपुर संपर्क मार्ग पर इन सांडों की वजह से न केवल राहगीरों को बल्कि वाहन चालकों को भी रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ये सांड अक्सर सड़कों के बीचोबीच या किनारों पर खड़े हो जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कालाअंब टोल टैक्स बैरियर से सब्ज़ी मंडी तक शाम के समय वाहनों की संख्या अधिक हो जाती है। तेज आवाजें और हॉर्न की गूंज से कई बार ये सांड उग्र हो जाते हैं और आपस में भिड़ते हैं। इससे न केवल ट्रैफिक जाम हो जाता है बल्कि राहगीरों की जान पर भी बन आती है।
विजय, विक्रम, दीपक, सन्नी, प्रदीप और अनिल सहित कई लोगों ने कहा कि त्रिलोकपुर रोड स्थित खेड़ा मंदिर के पास इन लावारिस सांडों का अक्सर जमावड़ा लगा रहता है। कई बार यह स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि महिलाओं और पुरुष कामगारों को, जो सुबह और शाम इस मार्ग से गुजरते हैं, जान जोखिम में डालनी पड़ती है।
स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इन लावारिस सांडों को जल्द से जल्द सड़क से हटाने की व्यवस्था की जाए। हालांकि प्रशासन ने पंचायतों को निर्देश दिए थे कि ऐसे मवेशियों को गौशालाओं तक पहुंचाने पर खर्च की अदायगी की जाएगी, लेकिन यह योजना कागजों तक ही सीमित रह गई है और धरातल पर असफल साबित हो रही है।
लोगों की मांग: प्रशासन ठोस कदम उठाकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और क्षेत्र की सड़कों को सांड मुक्त बनाए ताकि हादसों से बचा जा सके।
💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें ✅



