विस्तृत समाचार:
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मैनथापल में वीरवार को युवा मंडल और पुनीत रोडलाइन्स के संयुक्त प्रयास से राहगीरों, मजदूरों और वाहन चालकों के लिए मीठे व शीतल शरबत का वितरण किया गया। इस नेक पहल से सैकड़ों लोगों को उमस भरी गर्मी में राहत मिली और सभी ने इस मानवीय कार्य की भरपूर सराहना की।
क्षेत्र में इन दिनों धूप और बारिश की आंख-मिचौली से भारी उमस महसूस की जा रही है। ऐसे में युवा मंडल की ओर से यह कार्य लोगों को हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं से बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। शरबत वितरण का शुभारम्भ स्थानीय गद्दा निर्माण उद्योग के यूनिट हैड बीएन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें ✅
युवा मंडल के सदस्यों आशीष, मोहित, गिटू, जस्सी, राजपाल, विनोद, बंटी, संजीव और रोहित ने बताया कि यह सेवा कार्य पिछले पांच वर्षों से गर्मी के मौसम में लगातार किया जा रहा है। युवाओं ने बताया कि यह पहल केवल प्यास बुझाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य समाज में मानवता और सेवा का संदेश फैलाना भी है।
युवा मंडल ने इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी सज्जनों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह की सेवाएं जारी रखने का संकल्प लिया। इस पुनीत प्रयास ने क्षेत्र में मानवीय मूल्यों को सशक्त करने का उदाहरण प्रस्तुत किया है।



