कालाअंब टोल टैक्स नाके पर 4 माह बाद भी जाम की समस्या बरकरार, प्रशासनिक आदेशों पर नहीं हुआ अमल

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
कालाअंब का टोल नाका व प्रवेश द्वार: दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • कालाअंब टोल टैक्स पर जाम से जूझ रहे वाहन चालक, प्रशासनिक आदेश चार महीने बाद भी फाइलों में दफ्न

कालाअंब (सिरमौर)।
प्रदेश के प्रवेश द्वार पर स्थित कालाअंब टोल टैक्स नाका वर्षों से ट्रैफिक जाम की समस्या से ग्रस्त है, लेकिन प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद इसका स्थायी समाधान अब तक नहीं हो पाया है। वाहन चालकों और स्थानीय लोगों के लिए यह स्थिति रोजमर्रा की परेशानी का कारण बनी हुई है।

लगभग चार महीने पहले तत्कालीन जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण (NHAI), आबकारी, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर टोल नाके का निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया था कि टोल टैक्स संग्रह बूथों को पीछे हटाया जाएगा और वर्तमान बस स्टॉप को नाहन रोड की ओर शिफ्ट किया जाएगा, ताकि सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जा सके और जाम की समस्या से राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें : पांवटा साहिब में 384 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद, आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

हालांकि, इस आदेश के चार महीने बाद भी ज़मीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। टोल टैक्स बूथ और बस स्टॉप अभी भी अपने पुराने स्थान पर बने हुए हैं। स्थानीय नागरिकों सोनू, मोहित, रामप्रकाश, विक्रम चौधरी, तुषार, अजय कुमार और सुभाष ने बताया कि त्रिलोकपुर रोड की ओर मुड़ने वाले भारी मल्टी-एक्सल वाहन सड़क की संकरी बनावट के कारण सही ढंग से मोड़ नहीं पाते, जिससे मिनटों में जाम लग जाता है।

आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त अविनाश चौहान ने बताया कि इस विषय में नाहन में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें टोल टैक्स बैरियर को हरियाणा की ओर खिसकाने पर विचार किया गया था। लेकिन प्रदेश सीमा में उपयुक्त स्थान की कमी और नियमों के कारण यह संभव नहीं हो सका।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासनिक स्तर पर पहले से लिए गए निर्णयों पर तुरंत अमल किया जाए, तो इस समस्या का समाधान संभव है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जनता को राहत देने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *