सिरमौर पुलिस की बड़ी सफलता : एक साल से फरार उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
उद्घोषित अपराधी पीओ सेल की टीम के साथ : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • सिरमौर पुलिस ने वांछित अपराधी को पकड़ा, आईपीसी की धारा 381 के तहत था मामला दर्ज

कालाअंब (सिरमौर) – सिरमौर पुलिस की जिला स्तरीय पीओ सेल टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, मुख्य आरक्षी नरदेव और आरक्षी इरफान की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र जसरत राम, निवासी गांव व डाकखाना कसेरला कलां, तहसील बराड़ा, हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में पुलिस थाना कालाअंब में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 381 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

कुरुक्षेत्र से दबोचा गया आरोपी
आरोपी कृष्ण कुमार एक साल से फरार चल रहा था और पुलिस उसे तलाश रही थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुरुक्षेत्र, हरियाणा से आरोपी को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें

*मौसम बिगड़ने से कुल्लू में पैराग्लाइडर पायलटों की उड़ान में अफरा-तफरी, एक पायलट जंगल में तारों में फंसा*

इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) योगेश रोल्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना कालाअंब में मामला दर्ज था। वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *