कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत मौजा रामपुर जट्टान में स्थित आदित्य इंडस्ट्री में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दो दिन पहले शाम के समय फैक्ट्री की हाइड्रोलिक पाइपलाइन की मरम्मत के दौरान हुए इस हादसे में एक कामगार की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मरम्मत कार्य के दौरान हादसा हुआ, जिससे पास में काम कर रहे कामगार झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई ले जाया गया।
ये भी पढ़ें : कालाअंब-यमुनानगर रोड पर भीषण सड़क हादसा: तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल
मृतक की पहचान कांगड़ा जिले की इंदौरा तहसील के गांव मतौली निवासी जगदेव सिंह पुत्र कश्मीर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पीजीआई में भर्ती बाकी घायलों की हालत अब स्थिर है और तीन को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की जांच जारी है और उद्योग प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।