कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत ओगली गांव में स्थित वशिष्ठ केमिकल उद्योग के गोदाम में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना ने उद्योग को करीब 2.5 लाख रुपये के नुकसान में डाल दिया, हालांकि फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति को बचा लिया गया।
घटना मंगलवार मध्यरात्रि के समय की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर कालाअंब फायर चौकी की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयावह थी कि अग्निशमन दल को आग पर काबू पाने में 11 घंटे का समय लग गया। आग की तीव्रता को देखते हुए जिला मुख्यालय नाहन से भी एक अतिरिक्त फायर टेंडर मंगवाया गया।
ये भी पढ़ें : कालाअंब फायर चौकी को फायर स्टेशन में अपग्रेड करने की उठी मांग, 40 हजार की आबादी को राहत की दरकार
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। गोदाम में रखी गई तूड़ी (भूसा) पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2,50,000 रुपये बताई जा रही है।
फायर चौकी कालाअंब के प्रभारी रमेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, “गोदाम में आग लगने से करीब 2.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन समय रहते हुए 50 लाख रुपये की संपत्ति को बचा लिया गया।” उन्होंने यह भी कहा कि नुकसान का सही आकलन के बाद ही पता लगाया जा सकेगा।



