कालाअंब (जिला सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। विशेषकर कालाअंब-त्रिलोकपुर संपर्क मार्ग पर सब्जी मंडी के समीप जाम की स्थिति गंभीर हो चुकी है। शाम होते ही इस सड़क पर रेहड़ी और फड़ी वालों का अतिक्रमण इस कदर बढ़ जाता है कि लगभग 30 फीट चौड़ी सड़क सिमटकर मात्र 12 फीट की रह जाती है।
इस अव्यवस्था के चलते वाहनों का दोनों ओर से निकलना मुश्किल हो जाता है। पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। राहगीरों और स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना ट्रैफिक जाम के चलते उन्हें घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय नागरिकों राजेंद्र कुमार, योगेश कुमार, विकास, बलबीर सिंह, बलवंत, सुशील कुमार, रजनीश और राजबाला ने बताया कि सड़क पर फैला यह अतिक्रमण दुर्घटनाओं को भी न्यौता दे रहा है।
हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर समस्या पर प्रशासन और संबंधित विभाग अभी तक मूकदर्शक बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ स्थानीय दुकानदार पैसे लेकर रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों को अपनी दुकानों के सामने सरकारी ज़मीन पर कब्जा करने दे रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आलोक जानवेजा के अनुसार, पक्के अतिक्रमणों को हटाने के लिए विभाग द्वारा नोटिस दिए जाते हैं, जबकि अस्थायी अतिक्रमण हटाना पुलिस विभाग की जिम्मेदारी है।
इस विषय में सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने कहा कि कालाअंब-त्रिलोकपुर सड़क पर रेहड़ी-फड़ी के कारण उत्पन्न ट्रैफिक समस्या प्रशासन के संज्ञान में है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जाएगा और अतिक्रमणकारियों को स्थाई रूप से हटाया जाएगा।