सोलन (हिमाचल प्रदेश): कालका-शिमला नेशनल हाईवे (NH-5) पर रविवार सुबह एक युवक के साथ लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोलन जिला के कंडाघाट के समीप डेढ़घराट के पास तीन बाइक सवार युवकों ने एक 20 वर्षीय युवक से चाकू और दराट की नोक पर 1500 रुपये लूट लिए। आरोपी पंजाब के मोहाली जिले के निवासी हैं और तीनों छात्र बताए जा रहे हैं।
घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे की है, जब कंडाघाट निवासी युवक साहिल दूध बेचने पैदल कंडाघाट की ओर जा रहा था। इसी दौरान सोलन की दिशा से आई एक बाइक ने उसका पीछा किया, जिस पर तीन युवक सवार थे। एक ने साहिल से समय पूछा और बाकी दो ने चाकू व दराट दिखाकर जेब में रखे सभी पैसे देने को कहा। डरे हुए युवक ने 1500 रुपये निकालकर दे दिए, जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : सिरमौर पुलिस का नशा विरोधी अभियान: स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 2025 में अब तक 95 अपराधी गिरफ्तार
युवक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिस पर कंडाघाट पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चायल चौक के पास नाका लगा दिया। नाके को देखकर आरोपियों ने बाइक को वापस सोलन की ओर मोड़ा, लेकिन पुलिस ने आधा किलोमीटर पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुखविंद्र पुत्र गोबिंद बाबा, निवासी एसएएस नगर मोहाली, पंजाब के रूप में हुई है। जबकि दो अन्य आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक छात्र हैं और मोहाली से शिमला घूमने निकले थे।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग आरोपियों को पुलिस मेजिस्ट्रेट जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (PMJJB) सोलन के समक्ष पेश किया जा रहा है, जबकि बालिग आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस की तत्परता से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।