कांगड़ा/देहरा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। उन्होंने यहां करीब 233.55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 12 बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। यह परियोजनाएं क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासनिक सेवाओं को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएंगी।
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता (संचालन सर्किल) के कार्यालय का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में 7.26 करोड़ रुपये की लागत से तैयार प्रशासनिक और शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन भी किया।
यह भी पढ़ें : टीजीटी भर्ती में दो साल की आयु में छूट, 47 वर्ष तक के अभ्यर्थी होंगे पात्र: सीएम सुक्खू
इस अवसर पर सीएम सुक्खू ने जिन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें शामिल हैं:
38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला परिधि गृह भवन (Circuit House)
26.82 करोड़ रुपये की लागत से देहरा नागरिक अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट ब्लॉक
99 करोड़ रुपये की लागत से संयुक्त कार्यालय भवन देहरा
4.73 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाला वन विश्राम गृह, देहरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से देहरा क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, प्रशासनिक व शैक्षणिक सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में भी बुनियादी सुविधाएं शहरों जैसी हों।
स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने इन विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि देहरा को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में ये कदम मील का पत्थर साबित होंगे।



