हिमाचल की नातिन काश्वी गौतम का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 3 Min Read
काश्वी गौतम : फोटो सोशल मीडिया
Highlights
  • नगरोटा सूरियां की दोहती काश्वी गौतम भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुनी गईं, श्रीलंका में खेलेगी त्रिकोणीय श्रृंखला

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा सूरियां की होनहार नातिन काश्वी गौतम ने पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है। काश्वी का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आगामी त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए हुआ है, जो 27 अप्रैल से 11 मई तक श्रीलंका में आयोजित की जाएगी। इस श्रृंखला में भारतीय टीम के अलावा मेजबान श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी भाग लेंगी।

यह भी पढ़ें -: हिमाचल में आंगनबाड़ी केंद्र होंगे प्री-प्राइमरी स्कूलों में मर्ज, बच्चों को एक ही स्थान पर मिलेगी शिक्षा और पोषण

काश्वी के भारतीय टीम में चयन की खबर सामने आते ही उनके नाना केसी शर्मा के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। हर कोई इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर काश्वी और उनके परिवार को शुभकामनाएं देने पहुंच रहा है। यह पहला मौका है जब नगरोटा सूरियां क्षेत्र की कोई बेटी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनी है, जिससे पूरे हिमाचल प्रदेश में हर्ष का माहौल है।

महिला प्रीमियर लीग से चमकी किस्मत
काश्वी गौतम ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में खास पहचान बनाई है। उन्होंने 2023 वुमन प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी रहीं। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में स्थान मिला है।

बल्लेबाजी में भी दिखाया दम
वर्तमान में काश्वी देहरादून में आयोजित सीनियर महिला मल्टी डेज टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं, जहां उन्होंने तीन मैचों में नाबाद शतक सहित 194 रन बनाए हैं। यह उनके हरफनमौला प्रदर्शन का परिचायक है और यह दर्शाता है कि वह केवल गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी शानदार योगदान दे सकती हैं।

बचपन से जुनून, अब राष्ट्रीय टीम तक का सफर
काश्वी के नाना केसी शर्मा ने बताया कि बचपन से ही काश्वी को क्रिकेट का जुनून था। उन्होंने निरंतर अभ्यास और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। चंडीगढ़ में UTCA की ओर से खेलने वाली काश्वी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

क्षेत्र और प्रदेश को उन पर गर्व
काश्वी गौतम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे कांगड़ा और हिमाचल प्रदेश को गर्व का अहसास कराया है। लोग उन्हें क्षेत्र की “क्रिकेट क्वीन” कहकर संबोधित कर रहे हैं। हर किसी को उम्मीद है कि वह आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन कर भारत और हिमाचल का नाम रोशन करेंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *