कटोला स्टोन क्रशर पर जबरन वसूली का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच

ताजा खबर, आपकी नजर - दैनिक जनवार्ता

admin
By admin Add a Comment 2 Min Read
सांकेतिक फोटो : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • थाना क्षेत्र कालाअंब के तहत कटोला में स्टोन क्रशर मालिक से जबरन वसूली का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत एक जबरन वसूली का मामला सामने आया है। सलानी-कटोला पंचायत के मोहलिया क्षेत्र में स्थित माँ वैष्णो स्टोन क्रशर के मालिक संजय सिंगला ने आरोप लगाया है कि उनके ट्रक को रोककर कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरन वसूली की। इस संबंध में कालाअंब पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।

संजय सिंगला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 जून की रात करीब 8:00 बजे उनकी गाड़ी स्टोन क्रशर पर माल भरने के लिए आ रही थी। इसी दौरान सड़क पर आरोपी और उसके चार साथियों ने गाड़ी को जबरन रोक लिया। आरोपियों ने गाड़ी के चालक राजू से 2,500 रुपये की मांग की और पैसे न देने पर गाड़ी को जलाने तथा मालिक को जान से मारने की धमकी दी।

💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें

डर और दबाव के चलते चालक को मजबूरन 4,000 रुपये पेटीएम के माध्यम से आरोपियों के खाते में ट्रांसफर करने पड़े। घटना की सूचना मिलते ही स्टोन क्रशर मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और सख्त कार्रवाई की मांग की।

कालाअंब पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है ताकि पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके और इलाके में कानून व्यवस्था बनी रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *