पांवटा साहिब (05 मई 2025):
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के अंतर्गत पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए किशनकोट गांव में सट्टा लगवा रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि रविन्द्र कुमार पुत्र श्री जागर सिंह, निवासी गांव किशनकोट, डाकघर अजोली, तहसील पांवटा साहिब, सार्वजनिक स्थान पर खड़ा होकर राहगीरों को सट्टा लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है और मोटी रकम कमाने का लालच दे रहा है।
✅ हिमाचल, हरियाणा और आसपास की खबरों के लिए हमारा whatsapp Group Join करें
सूचना मिलते ही पुरुवाला पुलिस टीम ने मौके पर त्वरित दबिश दी और रविन्द्र कुमार को सट्टा का अवैध कारोबार करते हुए काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से सट्टा की नकद राशि ₹1150 भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें : कालाअंब में अवैध शराब बना रहा उद्योग सील, 230 पेटियां और लाखों लेबल जब्त
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी अन्वेषण शुरू कर दिया है। पुरुवाला थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।