कुल्लू, हिमाचल प्रदेश।
बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर कुल्लू जिले की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। रविवार को भुंतर में डबललेन आरसीसी पुल के उद्घाटन के बाद कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने विरोध करने वालों को खुली चुनौती दे डाली। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “अब रोपवे लगकर रहेगा।”
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जितने पेड़ कटने थे, वह कट चुके हैं और इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 100 करोड़ रुपये की मशीनों का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है। ऐसे में अब इसे कोई नहीं रोक सकता।
🔥 देव नीति की आड़ में राजनीति का आरोप
विधायक ठाकुर ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे का विरोध विकास विरोधी मानसिकता का प्रतीक है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विरोध करने वाले कुछ नेता देव नीति को राजनीतिक हथियार बनाकर आम जनता को गुमराह कर रहे हैं।
“बिजली महादेव में वर्षों से टावर लगे हुए हैं, उन्हें हटाने की कोशिश किसी ने नहीं की, लेकिन अब जब विकास के लिए रोपवे लगाने की योजना बनी है, तो कुछ लोग उसमें भी रुकावट डाल रहे हैं,” ठाकुर ने कहा।
उन्होंने पूर्व सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तर्क नहीं बचे तो आंसू बहाकर जनता को भावनात्मक रूप से बरगलाने की कोशिश की गई।
⚖️ मानहानि का केस करने की चेतावनी
विधायक ने स्पष्ट कहा कि जो लोग झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया जाएगा और कोर्ट में घसीटा जाएगा।
🤝 रोपवे को मिल रहा राजनीतिक समर्थन
इस पूरे विवाद में विधायक अकेले नहीं हैं। हिमाचल मिल्कफेड के चेयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर ने भी रोपवे प्रोजेक्ट का समर्थन किया और कहा कि “हम विकास के साथ हैं।”
वहीं एपीएमसी कुल्लू और लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने भी परियोजना को जरूरी बताया और कहा कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।