दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कुल्लू। कुल्लू में गोल्ड लोन के नाम पर एक निजी बैंक को चूना लगाने का मामला सामने आया है। निजी बैंक की शाखा में तीन लोगों ने नकली सोना गिरवी रख कर 14.28 लाख रूपये का लोन ले लिया।
जानकारी के मुताबिक कुल्लू स्थित एक्सिस बैंक शाखा के प्रबंधक रविंद्र कुमार ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी। इसमें आरोप लगाया गया है कि कुल्लू के हरिराम ने 5,37,700 रूपये, ठाकुर बौद्ध ने 3,58,600 रूपये और लता देवी ने 5,32,400 रूपये का गोल्ड लोन वर्ष 2023 में लिया था। इन तीनों ने यह लोन नकली सोना गिरवी रखकर लिया।
👉 हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE
लोन लेने के बाद उन्होंने इसकी अदायगी नहीं की, जबकि बैंक की ओर से कई बार नोटिस भी भेजा गया। इस दौरान बैंक के ऑडिट में सोने की जांच करवाई गई तो सोना नकली पाया गया।
लिहाजा, बैंक प्रबंधन ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।