दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
सोलन। जिला सोलन के उपमंडल नालागढ़ के तहत मझौली में मेडिकल डिवाइस पार्क में बिजली बोर्ड को जमीन अलॉट कर दी गई है। इस जमीन पर विद्युत सब स्टेशन बनाने का काम शुरू हो गया है।
जानकारी के मुताबिक इस पार्क को राज्य सरकार अब स्वयं बना रही है। इस जगह सभी ग्रीन उद्योग लगाए जाने प्रस्तावित हैं। इसके अलावा यह मेडिकल डिवाइस पार्क पंजाब के घनौली रेलवे स्टेशन के समीप होने से रेलवे सेवा और फोरलेन सड़क की सुविधा से भी जुड़ा रहेगा।
इस मेडिकल डिवाइस पार्क में 16 उद्योग बनेंगे। इसमें 45 फीसदी लैब, प्रशासनिक ब्लॉक, वेयरहाउस और 2250 वर्ग मीटर पर फ्लोटेड फैक्ट्री बनाने का कार्य भी चालू है।
बता दें कि नालागढ़ के मझौली क्षेत्र में 1623 बीघा जमीन पर मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जा रहा है। इसमें अभी तक 140 करोड रुपए का निवेश किया जा चुका है। राज्य सरकार का कहना है कि विद्युत सब स्टेशन लगने के बाद बिजली और पानी की व्यवस्था होते ही यहां निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा।
नए उद्योग जैसे-जैसे स्थापित होते रहेंगे, उसी पैसे से इसको आगे विकसित किया जाएगा। मेडिकल डिवाइस पार्क के शुरू होने के बाद 10000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
प्रदेश उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि नालागढ़ में विकसित हो रहा मेडिकल डिवाइस पार्क रेलवे लाइन और फोरलेन से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने बताया कि बिजली सब स्टेशन और सड़क बन जाएगी तो निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यहां निवेश होता रहेगा, उसी पैसे से इसको आगे विकसित किया जाएगा।



