मंडी: हिमाचल प्रदेश के लारजी में पिन पार्वती नदी में डूबे आईटीआई थलौट के दो प्रशिक्षुओं के शव शुक्रवार सुबह बरामद कर लिए गए। एसडीआरएफ और सुंदरनगर से आई गोताखोरों की टीम ने 10 मिनट के भीतर दोनों शवों को नदी में बने गहरे तालाब से निकाल लिया। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में शवों को पोस्टमार्टम के लिए बंजार भेजा गया, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
शवों की हुई पहचान
डूबने से जान गंवाने वाले दोनों प्रशिक्षु मंडी जिले के बालीचौकी क्षेत्र के निवासी थे। उनकी पहचान धर्मेंद्र (18) पुत्र गीतानंद निवासी मुराह, डाकघर गुराण, तहसील बालीचौकी और घनश्याम सिंह (18) पुत्र दयाराम निवासी काहरा, डाकघर खलवान, तहसील बालीचौकी के रूप में हुई है। दोनों छात्र आईटीआई थलौट में पढ़ाई कर रहे थे और लारजी स्थित बिजली बोर्ड में इंटर्नशिप के लिए आए थे।
घटना का पूरा विवरण
गुरुवार दोपहर करीब 1:00 बजे यह हादसा हुआ, जब दोनों छात्र पिन पार्वती नदी के किनारे गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रात 10:00 बजे तक चले सर्च अभियान के बावजूद दोनों छात्रों का पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें -: शिमला में नकली ड्रग इंस्पेक्टर का भंडाफोड़: ठियोग में दुकानदारों से कर रहा था वसूली, पुलिस ने पकड़ा
शुक्रवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू किया गया। सुंदरनगर से आई गोताखोरों की टीम और एसडीआरएफ के संयुक्त प्रयास से महज 10 मिनट में नदी में बने गहरे तालाब से दोनों शव बरामद कर लिए गए।
प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया
लारजी पंचायत के प्रधान गुड्डू राम ठाकुर और अग्निशमन विभाग लारजी के प्रभारी शेर सिंह नेगी ने बताया कि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शवों को सुरक्षित निकाला। डीएसपी शेर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना के पीछे कोई लापरवाही तो नहीं थी।