दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
लखनऊ। 2025 में 45 दिनों तक चले आस्था के संगम प्रयागराज महाकुंभ में कई नए रिकॉर्ड बने हैं। इसके लिए आज गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड टीम की ओर से सर्टिफिकेट भी सौंपे गए हैं।
इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक अपने हाथों में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट लिए हुए नजर आ रहे हैं।
सीएमओ ने एक्स पर लिखा कि पीएम मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में महाकुंभ – 2025 प्रयागराज के भव्य आयोजन से देश – दुनिया अचंभित हैं। भारत की सांस्कृतिक विविधता व एकात्मकता की गौरव गाथा विश्वपटल पर गुंजायमान है।
एक्स पोस्ट में लिखा कि 45 दिन चले लोक आस्था के महापर्व में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करने, सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह पर सफाई करने तथा 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग करने का कीर्तिमान गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा है।
दुनिया को बासुदेब कुटुंबकम् का संदेश देने वाला विश्व का महा समागम का पर्व, रिकॉर्ड का महाकुंभ भी बना है। विरोधी भले ही महाकुम्भ की आलोचना करते रहें, लेकिन इस महाकुम्भ का चर्चा विश्व भर में हो रहा है।



