मनाली (जिला कुल्लू), 9 जुलाई 2025 — हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मनाली पुलिस ने बुद्धा चौक वोल्वो बस स्टैंड के पास गश्त और यातायात निगरानी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से 10.790 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी की पहचान तरसेम (40 वर्ष) पुत्र श्री राम सिंह, निवासी मकान नंबर 49, वार्ड नंबर 28, पीपल वाला चौक, पुराना बाजार, तहसील व जिला मोगा (पंजाब) के रूप में की है।
मनाली थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने नियमानुसार आगामी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Read This : कालाअंब में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग बना दरिया, यातायात ठप
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कुल्लू से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नशे की इस खेप के स्रोत और डिलीवरी चैनल को ट्रेस करने के लिए गहन पूछताछ और तकनीकी अन्वेषण जारी है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि यह चिट्टा मनाली क्षेत्र में नशे की तस्करी के लिए लाया गया था।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए कार्रवाई और सख्त की जाएगी। नशे के सौदागरों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत नियमित गश्त, चेकिंग अभियान और इंटेलिजेंस नेटवर्क को और मजबूत किया जा रहा है।
स्थानीय जनता से भी पुलिस ने अपील की है कि यदि कहीं भी नशा तस्करी अथवा मादक पदार्थों से जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।