संक्षिप्त सार
राजगढ़ में आयोजित इस सम्मेलन में मिड डे मील वर्कर्स ने एकजुटता दिखाई और अपनी मांगों को बुलंद किया। सीटू नेताओं ने सरकार को मजदूरों की उपेक्षा बंद करने की चेतावनी दी। नई कमेटी के गठन के साथ, मिड डे मील वर्कर्स अपने हक की लड़ाई को और मजबूत करेंगे।
समाचार विस्तार
राजगढ़ (सिरमौर): केंद्र और राज्य सरकारों की मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू से सम्बद्ध जिला सिरमौर मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की राजगढ़ खंड इकाई का सम्मेलन लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह, राजगढ़ में आयोजित किया गया।
सम्मेलन में सीटू के पदाधिकारियों ने सरकार की नीतियों पर साधा निशाना
सम्मेलन की अध्यक्षता मिड डे मील राजगढ़ के अध्यक्ष विनीत ने की। इस दौरान सीटू के जिला महासचिव आशीष कुमार, निर्माण मजदूर यूनियन के महासचिव राजेश तोमर, लखबीर सिंह, जिला मिड डे मील अध्यक्ष सुदेश कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
सीटू महासचिव आशीष कुमार और राजेश तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार ने मिड डे मील वर्करों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, जो सरकार की मजदूर विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मिड डे मील वर्कर्स को समय पर वेतन नहीं मिलता, जिससे मजबूरन उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ता है।
21 सदस्यीय नई कमेटी गठित, दीपक बने अध्यक्ष
सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें
अध्यक्ष: दीपक
महासचिव: विनीत
उपाध्यक्ष: सवरूपा, मान सिंह, गीता देवी, आशा
सह-सचिव: किरण, हंसराज, उर्मिला
कोषाध्यक्ष: परीक्षा
ये भी पढ़ें
मिड डे मील वर्कर्स ने वेतन बढ़ोतरी और समय पर भुगतान की उठाई मांग
सम्मेलन में वर्कर्स ने वेतन बढ़ाने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वे आंदोलन तेज करेंगे।



