दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद में 2 करोड रुपए की लागत से तैयार आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला और 44 लाख रुपए की लागत से निर्मित चार कमरों के नए भवन का लोकार्पण किया गया।
शनिवार को आयोजित इस उद्घाटन समारोह में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखने के लिए युवा शक्ति को सही दिशा निर्देश देने की आवश्यकता है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों को मजबूती देना हमारा लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह नए प्रयोगों, नई सोच और उज्जवल भविष्य की नींव भी रखती है। सरकार का लक्ष्य शिक्षा और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है, जिससे हिमाचल का हर युवा शिक्षित, जागरूक और नशा मुक्त समाज का निर्माण कर सके।
इस मौके पर मोगीनंद विद्यालय की प्रधानाचार्य शिभा खन्ना, सतीश पुंडीर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जनवेजा सहित स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व अध्यापकगण भी मौजूद रहे।