कालाअंब (सिरमौर)।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के विकास खंड नाहन के मोगीनंद गांव में पिछले दो दिनों से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। गांव में जलशक्ति विभाग की पेयजल आपूर्ति योजना ही पानी का एकमात्र स्रोत है। आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें पड़ोसी राज्य हरियाणा से टैंकर मंगवाकर पानी खरीदना पड़ रहा है।
ग्रामीणों रवि, जोगिंदर, शिवपाल, विक्रम, सोनू, धर्म सिंह, चमन सिंह और रामकुमार ने बताया कि मंगलवार से गांव में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। गांव में पीने के पानी का कोई वैकल्पिक स्रोत नहीं है। मजबूरी में ग्रामीणों को बाहरी राज्यों से पानी खरीदना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मोगीनंद की पेयजल आपूर्ति योजना में अक्सर तकनीकी दिक्कतें आती रहती हैं। जब भी समस्या आती है, तो कई-कई दिनों तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं होती। इससे गांव में पेयजल संकट बार-बार गहराता है।
उधर, जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता रोशन कुमार ने बताया कि पानी की आपूर्ति बाधित होने की वजह विद्युत तारों की थिम्बल्स बार-बार जलना है। इस समस्या को शीघ्र हल करने के लिए विद्युत विभाग को अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव की पेयजल समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।