नाहन (सिरमौर) : जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने जमटा से बिरला सड़क के उन्नयन कार्य के कारण यातायात डायवर्जन के आदेश जारी किए हैं। यह डायवर्जन 10 मार्च से 31 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा।
यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग
सड़क कार्य के दौरान, आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों की आवाजाही निम्नलिखित वैकल्पिक मार्गों से होगी:
✔ पंजाहल-मलगांव मार्ग
✔ जैंथल घाट-ददाहू मार्ग
✔ जैंथल घाट-नाहन वाया धगेड़ा-रामाधौन (बाईं ओर) मार्ग
बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए समय निर्धारित
10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, सड़क उन्नयन कार्य दो पालियों में किया जाएगा:
⏳ प्रातः 09:30 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक
⏳ अपराह्न 01:30 बजे से सायं 04:30 बजे तक
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
यात्रियों को निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
facebook page को follow करें : https://www.facebook.com/share/16TWJVAUx5/



