नाहन (सिरमौर)। पुलिस चौकी गुनुघाट की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 45.450 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 28 मार्च 2025 को यशवंत चौक, नाहन के पास की गई, जब पुलिस टीम ट्रैफिक चेकिंग में व्यस्त थी।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
गश्त के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल नंबर HP18C 6304 को रोका, जिसे उदय बहादुर पुत्र शेर बहादुर राय चला रहा था। उदय बहादुर, जो कि शिमला रोड, मोहल्ला अमरपुर, नाहन का निवासी है, की तलाशी लेने पर उसके पास से 45.450 ग्राम चरस बरामद की गई।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (ND&PS Act) के तहत पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी चरस कहां से लाया और कहां ले जा रहा था।
यह भी पढ़ें -: पांवटा साहिब में अवैध शराब और सट्टेबाजी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार