नाहन, 17 मई 2025:
डॉ वाई एस परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन और हिमालयन कॉलेज ऑफ कंप्यूटर साइंस तथा हिमालयन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, काला आंब के बीच आज एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करना है, जिससे छात्रों और फैकल्टी को नई संभावनाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
इस MoU पर नाहन कॉलेज के प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ला और हिमालयन कॉलेज के निदेशक डॉ गुरविंदर पाल सिंह ने हस्ताक्षर किए। प्राचार्य डॉ शुक्ला ने जानकारी दी कि इस समझौता ज्ञापन के तहत छात्रों और शिक्षकों का आपसी आदान-प्रदान (Student & Faculty Exchange), फंडिंग कोलैबोरेशन और विभिन्न संयुक्त गतिविधियों जैसे वर्कशॉप, सेमिनार, और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में लागू होंगे नए होम स्टे रूल्स 2025: किराया सीमा 10,000 तक, पंजीकरण व नियमों में बड़े बदलाव
इस अवसर पर कॉलेज की IQAC कोऑर्डिनेटर प्रो. रीना चौहान, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर प्रो. कमल डोगरा, और अन्य सदस्य जैसे डॉ यशपाल, डॉ रविकांत एवं ऑफिस अधीक्षक सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।
समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य दोनों संस्थानों के छात्रों को अधिक exposure देना, नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराना और भविष्य के लिए बेहतर करियर अवसर तैयार करना है। इससे न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि रिसर्च और इनोवेशन को भी बढ़ावा मिलेगा।