नाहन (सिरमौर), 15 जून।
जिला सिरमौर के माजरा क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मानव शर्मा और सुमित गुप्ता (निवासी नाहन), जयप्रकाश (निवासी जबल का बाग) और राजकुमार (निवासी बनेठी) के रूप में हुई है।
जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
ये भी पढ़ें : सिरमौर में लड़की को भगाने पर बवाल: पुलिस ने भीड़ पर की कार्रवाई, लड़की सकुशल बरामद
गौरतलब है कि 13 जून 2025 को माजरा थाना क्षेत्र के कीरतपुर में एक विवाद के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ था। शांति व्यवस्था बनाए रखने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें एएसआई आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप और महिला कांस्टेबल गुरप्रीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद एएसआई आशीष कुमार के बयान पर माजरा थाना में मामला दर्ज किया गया था।