दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर कांशीवाला में एसआईयू की टीम ने 15.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। एसआईयू की टीम ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।
जानकारी के मुताबिक एसआईयू की टीम ने कांशीवाला सब्ज़ी मंडी के समीप एक कार को रोककर तलाशी ली तो 15.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। लिहाजा, टीम ने कार में सवार तीन आरोपियों रमन, अभिलाष ठाकुर और शुभम ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। तीनों के कब्ज़े से 15.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। मामले में मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत आगामी कार्रवाई जारी है।