दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। नाहन शहर के ऊपरली टोली मोहल्ले में एक 36 वर्षीय महिला ने खौफनाक कदम उठाते हुए यहलीला समाप्त कर ली। महिला की शिनाख्त कल्पना पत्नी शिवा जोशी, निवासी उपरली टोली, नाहन के तौर पर हुई है। लगभग 20 दिन पहले कल्पना की बेटी ने भी आत्महत्या की थी। बेटी के बाद अब माँ ने ये खौफनाक कदम उठा लिया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को उक्त महिला ने अपने किराये के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुन्नू घाट पुलिस चौकी को इस घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।
बहरहाल, शहरवासी भी इस घटना से स्तब्ध हैं। बताया जा रहा है कि मृतका का परिवार नेपाल से सम्बन्ध रखता है। नाहन में वह लम्बे अरसे से रहते आ रहे हैं। करीब 20 दिन पहले ही मृतका की बेटी ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।