नाहन मेडिकल कॉलेज को अन्य जगह शिफ्ट करने का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया विरोध, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Sanjay Gupta

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज को अन्यत्र शिफ्ट करने के प्रस्तावित मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मामले में राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है। क्षेत्र के लगभग दस संगठनों ने भी इस मुद्दे पर उनका समर्थन किया है।

शनिवार को जिला मुख्यालय में डॉ. राजीव बिंदल ने एक प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कॉलेज एवं अस्पताल के भवन निर्माण के लिए करीब 260 करोड़ का बजट दिया था। इसके बाद 11 मंजिली दो इमारतों के नक्शे और निविदाएं पास की गई और निर्माण कार्य शुरू हुआ। इनमें से एक भवन का निर्माण कार्य छह मंजिल बनने के बाद पिछले दो वर्षो से रुका हुआ है।

अब प्रदेश सरकार इसको कहीं और शिफ्ट करने के लिए जगह जगह भूमि तलाश रही है। उन्होंने ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की है कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के रुके हुए कार्य को पुनः शुरू करने के राज्य सरकार को आदेश किए जाएं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज को अन्यत्र शिफ्ट करने का पुरजोर विरोध किया है।

👉 हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *