नाहन, सिरमौर | 24 अप्रैल 2025: सिरमौर जिला के ऐतिहासिक चंबा मैदान, नाहन में खनन रक्षक भर्ती 2025 के अंतर्गत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। भर्ती प्रक्रिया की निगरानी एडीएम सिरमौर एल.आर. वर्मा ने की, जबकि जीएम डीआईसी साक्षी सत्ती, डीएसपी रमाकांत ठाकुर, और खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्योग विभाग के भू-विज्ञान विंग द्वारा खनन रक्षक पदों के लिए कुल 885 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 135 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया। निर्धारित तिथि पर 97 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि 38 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षण का विवरण:
PST में 9 अभ्यर्थी अयोग्य पाए गए।
यह भी पढ़ें : त्रिलोकपुर आयुर्वेदिक औषधालय को NABH से मिला उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं का प्रमाणपत्र
शेष 88 अभ्यर्थियों ने PET में भाग लिया, जिनमें से 10 और अभ्यर्थी सफल नहीं हो सके।
इस प्रकार कुल 78 अभ्यर्थी इस चरण में सफल रहे हैं।
अब इन सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की अंतिम जांच और पात्रता सत्यापन प्रक्रिया जारी है। विभाग जल्द ही मेरिट सूची तैयार कर राज्य सरकार को अंतिम चयन के लिए भेजेगा।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित की जा रही है। योग्य अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट पर शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी।
Join Whatsapp Group : https://chat.whatsapp.com/H4FydJSWvs7Dm8AMCp6uYo