नाहन (सिरमौर), 26 जून: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा उप निदेशक डॉ. हिमेंद्र बाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि ज्ञान विज्ञान समिति सिरमौर के जिला समन्वयक कंवर सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और इसके दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। बच्चों ने बताया कि किस प्रकार नशा युवाओं के जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है और समाज को खोखला करता है।
💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें ✅
मुख्य अतिथि डॉ. बाली ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और कहा,
“विद्यार्थी जीवन की शुरुआत से ही यदि लक्ष्य स्पष्ट हो, तो व्यक्ति जीवन में सफलता की ऊँचाइयों को छू सकता है। नशा केवल भविष्य को नष्ट करता है।”
कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण, स्लोगन लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रचनात्मक तरीके से नशा मुक्ति का संदेश दिया।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रीति तनवर, वरिष्ठ प्रवक्ता नवनीत कौर वर्मा, हरदेव सिंह ठाकुर, अमित कुमार शर्मा, और तारा चंद सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने एकमत से नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।