नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिला में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने गुप्त सूचना के आधार पर नाहन उपमंडल के जबल का बाग बाईपास क्षेत्र में दबिश देकर एक युवक से 5.7 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। आरोपी की पहचान नवदीप पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी जबल का बाग, तहसील नाहन, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नशे की यह खेप कहां से लाया और किसे बेचने वाला था।
यह भी पढ़ें : भगोड़ा घोषित आरोपी अजय गांधी देहरादून से गिरफ्तार, 2013 के हादसे से जुड़ा है मामला
पुलिस अधीक्षक (SP) एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिरमौर पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि “नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।



