नाहन में आरटीओ की आधी रात की कार्रवाई: 27 ओवरलोड ट्रक पकड़े, 9.17 लाख का जुर्माना

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
फोटो : दैनिक जनवार्ता Photo design : dainikjanvarta
Highlights
  • नाहन: महिला आरटीओ की सख्त कार्रवाई, 27 ओवरलोड ट्रकों पर चला डंडा, 20 वाहन ब्लैकलिस्ट

नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित दोसड़का में ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए आरटीओ विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। आधी रात को हुई इस छापेमारी में महिला आरटीओ अधिकारी सोना चंदेल ने टीम के साथ नाकाबंदी कर 27 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा और इन पर कुल 9.17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इस दौरान मौके पर ही सात वाहन चालकों ने जुर्माना अदा कर दिया, जबकि बाकी 20 ट्रक ऑपरेटरों ने अब तक राशि जमा नहीं की है। ऐसे में विभाग ने इन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें -: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में रहेगा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

यह कार्रवाई जिला उपायुक्त सुमित खिमटा के दिशा-निर्देश पर की गई। जिला प्रशासन को लगातार रात के समय ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह अभियान चलाया गया। महिला आरटीओ सोना चंदेल ने नेशनल हाईवे 07 पर रात के समय नाकाबंदी कर जांच शुरू की, जिसमें 27 वाहन नियमों के खिलाफ पाए गए।

आरटीओ सोना चंदेल ने स्पष्ट किया कि ओवरलोडिंग पर किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *