समाचार विस्तार:
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों और अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए दो बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट (SIU) नाहन की टीम ने मोगीनंद-सुकेती लिंक रोड पर नागल सड़क मोड़, नजदीक नयारा पेट्रोल पंप पर दो युवकों को 9.5 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ धर दबोचा है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने जानकारी दी कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल (HR04H7580 स्प्लेंडर) पर बैठकर सड़क किनारे चिट्टा बेचने की फिराक में हैं। इस पर SIU टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को काबू किया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान परमवीर पुत्र प्रेम सिंह निवासी अफसर कॉलोनी कालाआम्ब, तहसील नारायणगढ़, जिला अम्बाला (हरियाणा) और संजय शर्मा पुत्र भगवान दास निवासी शिवालिक कॉलोनी कालाआम्ब, तहसील नारायणगढ़, जिला अम्बाला (हरियाणा) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब: सट्टा कारोबार पर सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो सटोरिए गिरफ्तार | Puruwala Police Action
दोनों के कब्जे से 9.5 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
इसी तरह, संगड़ाह थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गांव डाडो डाकघर अंधेरी निवासी सोनू राम पुत्र बुधिया राम के घर से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ HP Excise Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने इन दोनों मामलों की पुष्टि की है और कहा कि जिला में नशा तस्करों और अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।