नाहन (सिरमौर): हिमाचल प्रदेश पुलिस लगातार अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में पुलिस चौकी नोहराधार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने गांव गंढूरी में एक चाय की दुकान से 04 पेटियां (कुल 48 बोतलें) अवैध शराब बरामद की।
यह भी पढ़ें -: हिमालयन इंस्टीट्यूट में राष्ट्रीय सम्मेलन: हेल्थकेयर में ट्रांसलेशनल रिसर्च और बायोमाकर्स की अहम भूमिका पर चर्चा
गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि संजीव कुमार, निवासी गांव व डाकघर गढूली, तहसील नोहराधार अपनी चाय की दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और अवैध शराब बरामद की।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ HP Excise Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अवैध शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां बेचा जा रहा था।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने अवैध शराब व अन्य सभी नशों की तस्करी में संलिप्त लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह के गैर-कानूनी कार्यों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।



