नाहन (सिरमौर): राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राजपूत योद्धाओं के खिलाफ दिए गए बयान पर नाराजगी जताते हुए गुरुवार को नाहन में विभिन्न क्षत्रिय संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, देवभूमि क्षत्रिय संगठन और स्वर्ण मोर्चा के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर सांसद का पुतला फूंका और कड़ी निंदा की।
सांसद के बयान पर भड़के क्षत्रिय संगठन
देवभूमि क्षत्रिय संगठन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष लवली चौहान ने कहा कि राजपूत समाज देश की रक्षा और संस्कृति के संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में राजपूत योद्धाओं का अपमान किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पुलिस ने पुतला छीनने का किया प्रयास
प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला छीनने का प्रयास किया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने कुछ ही देर बाद दूसरा पुतला लाकर आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने “राजपूत समाज के सम्मान में, देवभूमि संगठन मैदान में” जैसे नारे भी लगाए।
यह भी पढ़ें -: नाहन-कुमाहट्टी हाईवे पर भीषण हादसा: ब्रेक फेल ट्रक ने कार और बाइक को कुचला, दीवार से टकराया
मांग उठी – सार्वजनिक माफी मांगे सांसद
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सांसद रामजीलाल सुमन अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अन्यथा, प्रदेश भर में और भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
क्षत्रिय संगठनों की एकजुटता
इस विरोध प्रदर्शन में देवभूमि क्षत्रिय संगठन और स्वर्ण मोर्चा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने सरकार से भी अपील की कि इस तरह के विवादित बयान देने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।



