नाहन: श्री महामाया पब्लिक स्कूल कंडई वाला में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्योगपति शिवकुमार बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि बर्मा सहकारी सभा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिसमें बच्चों ने नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल के प्रिंसिपल रमेश ठाकुर ने वर्ष भर की विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और छात्रों की मेहनत की सराहना की।
समारोह में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
विजेता छात्रों की सूची:
नर्सरी कक्षा:
प्रथम: अथर्व, द्वितीय: राघव, तृतीय: नक्श
केजी कक्षा:
प्रथम: जतिन, द्वितीय: जीवांश, देवांशी, तनय, रिद्धि, तृतीय: अक्षत
कक्षा 1:
प्रथम: तनिष्क, द्वितीय: कृतिका, तृतीय: मनप्रीत
कक्षा 2:
प्रथम: समर, द्वितीय: यशिका, तृतीय: दृष्टि
कक्षा 3:
प्रथम: राव्या, द्वितीय: विशाल, तृतीय: मन्नत
कक्षा 4:
प्रथम: अद्विक, द्वितीय: तनिष्का, तृतीय: गीतांजलि
कक्षा 5:
प्रथम: तनिश, द्वितीय: मयंक, तृतीय: मानवी
कक्षा 6:
प्रथम: परिधि, द्वितीय: प्रज्वल, तृतीय: नक्श
कक्षा 7:
प्रथम: दीपाली, द्वितीय: उर्वशी, तृतीय: बबीता
कक्षा 8:
प्रथम: अंश, द्वितीय: अर्चना, तृतीय: परिधि
यह भी पढ़ें -: अमृतसर में हिमाचल टैक्सी चालकों से दुर्व्यवहार, सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिले पदाधिकारी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवकुमार बंसल ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि पुरस्कार विद्यार्थियों को मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेने की सलाह दी।
स्कूल प्रिंसिपल रमेश ठाकुर ने सभी विजेता छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और शिक्षकों के समर्पण की प्रशंसा की।
समारोह में विद्यालय के स्टाफ, अभिभावकगण और स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।