विद्युत उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर योजना में सहयोग की अपील | नाहन, कालाअंब, बागथन, ददाहु में हो रहा कार्य

ताजा खबर, आपकी नजर - दैनिक जनवार्ता

admin
By admin Add a Comment 2 Min Read
सांकेतिक फोटो : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • स्मार्ट मीटर योजना में उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील: वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार
  • नाहन, कालाअंब, बागथन व ददाहु क्षेत्रों में पुराने मीटर बदले जा रहे स्मार्ट मीटर से, उपभोक्ताओं को दी गलत धारणाओं से बचने की सलाह

नाहन (सिरमौर)। विद्युत उपमंडल नाहन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नाहन उपमंडल में स्मार्ट मीटर योजना का कार्य तेजी से चल रहा है। यह योजना राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है। योजना के तहत नाहन नंबर 1 व 2, बागथन, कालाअंब, और ददाहु क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर से बदला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए कई सुविधाएं लेकर आते हैं, जैसे कि सटीक बिलिंग, रियल-टाइम डेटा, और बिजली की खपत पर निगरानी। मुकेश कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से इस योजना में सहयोग करने की अपील की ताकि कार्य को समय पर पूरा किया जा सके।

💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें

उन्होंने उपभोक्ताओं को यह भी हिदायत दी कि वे स्मार्ट मीटर से जुड़ी किसी भी ग़लत जानकारी या भ्रांति से बचें। अगर किसी उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर के बारे में कोई जानकारी चाहिए, तो वह संबंधित सहायक अभियंता या विद्युत उपमंडल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

मुकेश कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में पारदर्शिता मिलेगी और बिजली चोरी जैसे मामलों पर रोक लगेगी। योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करना है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *