नाहन टायर चोरी कांड: आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया चोरी किया टायर | Sirmaur Crime News

ताजा खबर, आपकी नजर - दैनिक जनवार्ता

admin
By admin Add a Comment 1 Min Read
टायर चोरी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • नाहन: CMO ऑफिस के पास खड़ी कार का टायर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चोरी किया टायर बरामद किया

नाहन (सिरमौर), 14 जून 2025
जिला सिरमौर के नाहन में टायर चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना नाहन में दिनांक 12 जून 2025 को दर्ज अभियोग संख्या 70/2025 अंतर्गत धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह अभियोग श्रीमति गुलशन पत्नी श्री गुलशन खान निवासी मोहल्ला हरीपुर, नाहन के शिकायत पत्र पर पंजीकृत किया गया था।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उनकी गाड़ी नंबर HP71-5364 को दिनांक 09 जून 2025 को CMO ऑफिस, नाहन के पास खड़ा किया गया था। जब 12 जून को उन्होंने अपनी गाड़ी की स्थिति देखी, तो पाया कि गाड़ी का टायर चोरी हो चुका है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।

Also Read This : सिरमौर में लड़की को भगाने पर बवाल: पुलिस ने भीड़ पर की कार्रवाई, लड़की सकुशल बरामद

जांच के दौरान Rahul Singh पुत्र Joni Singh निवासी मोहल्ला गोविंदगढ़, नाहन (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई और पुलिस रिमांड के दौरान चोरी किया गया टायर बरामद कर लिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *