विस्तृत समाचार:
नारायणगढ़, 14 जून: नारायणगढ़ के वार्ड नंबर 13 निवासी और मेधावी छात्र हर्षित सैनी, पुत्र श्री संजीव कुमार सैनी, ने नीट (NEET-UG) परीक्षा 2025 में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर 829वीं रैंक प्राप्त की, जबकि ओबीसी (OBC) श्रेणी में उन्होंने 238वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार, शिक्षकों और पूरे नारायणगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
हर्षित की इस सफलता से उनके परिवारजन, रिश्तेदार, शिक्षक और स्थानीय लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Also Read this : HPU BA Merit List: नाहन की तपस्या ने हासिल किया छठा स्थान, IAS बनने का सपना
हर्षित ने बताया कि उनकी सफलता का राज कड़ी मेहनत, अनुशासन, सकारात्मक सोच और नियमित अभ्यास है। वे पहले भी जेईई (JEE) परीक्षा में 99.1 परसेंटाइल हासिल कर अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण दे चुके हैं। विज्ञान और चिकित्सा क्षेत्र में गहरी रुचि रखने वाले हर्षित का सपना एक कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना है।
हर्षित ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे कभी भी लक्ष्य से न भटकें और निरंतर मेहनत करते रहें।
नारायणगढ़ क्षेत्र के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और शिक्षाविदों ने हर्षित सैनी को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।