भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ ने श्रद्धा और उत्साह से मनाई भगवान परशुराम जयंती

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
भारतीय योग संस्थान के पदाधिकारी परशुराम जयंती के अवसर पर : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • नारायणगढ़ में परशुराम जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई, योग साधकों ने की भगवान परशुराम की आराधना

नारायणगढ़, 30 अप्रैल — भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ द्वारा भगवान परशुराम जयंती का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक भावना के साथ आहलूवालिया धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर संस्थान के योग साधकों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ योग साधक कृष्ण लाल आढ़ती जी के द्वारा मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। उन्होंने भगवान परशुराम की आराधना करते हुए उपस्थित जनसमूह को उनके जीवन से जुड़ी प्रेरणाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “भगवान परशुराम सत्य, धर्म, न्याय और कर्तव्य परायणता के प्रतीक हैं। उनके जीवन आदर्शों को आत्मसात कर हम समाज में नैतिक मूल्यों और सद्भाव की स्थापना कर सकते हैं।”

👉 हिमाचल, हरियाणा और देश – दुनियां की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप join करें

👉 हमारे फेसबुक पेज को भी Follow करें

इसके पश्चात योग साधक पंडित रमाशंकर जी ने भगवान परशुराम की जीवनी, उनके अवतरण, शिक्षाओं और समाज में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि परशुराम केवल एक योद्धा नहीं, बल्कि न्याय और धर्म की स्थापना हेतु संकल्पित महान पुरुष थे, जिनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं।

ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में एमए हिस्ट्री के छात्रों ने दी सीनियर्स को भावभीनी विदाई | Farewell Ceremony 2025

कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप लड्डू वितरित किए गए। आयोजन स्थल पर भक्तिभाव से ओतप्रोत वातावरण बना रहा, जहां सभी उपस्थितजन भगवान परशुराम के नाम का गुणगान करते दिखाई दिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *