नारायणगढ़, 30 अप्रैल 2025
राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ के ऑडिटोरियम में आज एम.ए. हिस्ट्री प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने एम.ए. अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्राचार्या डॉ. खुशीला के मार्गदर्शन और कार्यकारी प्राचार्य डॉ. प्रोफेसर देवेंद्र ढींगरा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने प्राचार्य, इतिहास विभागाध्यक्ष और समस्त शिक्षकों का पुष्पगुच्छों व तालियों की गूंज के साथ हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. खुशीला ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आज आप जीवन के एक नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, जहाँ कई चुनौतियाँ आपका इंतजार कर रही हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि आप सभी उन्हें आत्मविश्वास और संकल्प के साथ पार करेंगे।”
इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि यह केवल एक विदाई नहीं, बल्कि नए अवसरों की शुरुआत है। उन्होंने छात्रों को परीक्षा में धैर्य, समर्पण और मेहनत से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : प्रियंका वर्मा बनीं सिरमौर की नई उपायुक्त, विकास और जनकल्याण को बताया प्राथमिकता
कार्यक्रम में गायन, नृत्य, रैंप वॉक और मज़ेदार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिन्होंने माहौल को जीवंत और आनंददायक बना दिया। सीनियर विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज जीवन के अनुभव साझा किए और शिक्षकों को टाइटल्स देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्य आकर्षण पुरस्कार:
मिस फेयरवेल – आँचल
मिस्टर फेयरवेल – जगदीप
मिस ब्यूटीफुल – राधिका
मिस्टर हैंडसम – ऋतिक
मंच संचालन एम.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हैप्पी, शिवानी, अलीशा और अंतिम वर्ष की राधिका भाटिया एवं शिवानी ने किया।
सांस्कृतिक छटा बिखेरते हुए प्रोफेसर नरेश कुमार और डॉ. बलदेव सिंह ने मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रोफेसर संजीव कुमार (अंग्रेज़ी विभाग), डॉ. अपूर्वा चावला, प्रो. रेनू कुमारी (वाणिज्य विभाग), प्रो. जोगा सिंह, प्रो. मृदुल, डॉ. स्वर्णजीत व परवीन कुमार ने विद्यार्थियों को आगे की जिंदगी के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए।
यह आयोजन सभी के लिए भावनात्मक, प्रेरणास्पद और अविस्मरणीय अनुभव बन गया, जिसमें छात्र-छात्राओं का उत्साह और शिक्षक वर्ग का स्नेह स्पष्ट रूप से देखने को मिला।