माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर: नवरात्रि के तीसरे दिन 45,000 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, जानिए चढ़ावे का विवरण

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 3 Min Read
माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में दर्शनों के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु : दैनिक जनवार्ता DPRO विभाग
Highlights
  • नवरात्रि के तीसरे दिन माता बाला सुंदरी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लाखों का चढ़ावा आया

कालाअंब (सिरमौर)। त्रिलोकपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। नवरात्रि के तीसरे दिन मंगलवार को 45,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। माता के दर्शन के लिए दूर-दराज से आए भक्तों की भीड़ देखते हुए मंदिर न्यास समिति ने विशेष प्रबंध किए।

मध्य रात्रि से खुले कपाट, श्रद्धालुओं का तांता

मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मध्य रात्रि को ही खोल दिए गए थे। भक्तजन देर रात से ही कतारों में लगना शुरू हो गए थे। दिनभर माता रानी के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा। सुबह और शाम की मुख्य आरती भक्त परिवार द्वारा पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न की गई।

चढ़ावे में मिला लाखों का नकद और बहुमूल्य धातुएं

मेला अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेन्द्र कुमार ने बताया कि नवरात्रि मेले के तीसरे दिन चढ़ावे में ₹16,34,000 नगद, 134 ग्राम सोना, 6481 ग्राम चांदी, और चांदी के दो पुराने सिक्के प्राप्त हुए। यह दर्शाता है कि माता बाला सुंदरी के प्रति भक्तों की अटूट आस्था और श्रद्धा निरंतर बनी हुई है।

Kindly visit -: https://www.maabalasundrijitrust.com

व्यवस्था चाक-चौबंद, श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ मंदिर प्रशासन ने भोजन, जल व्यवस्था और कतारबद्ध दर्शन की सुविधा को भी सुचारू रूप से संचालित किया।

ये भी पढ़ें -: त्रिलोकपुर नवरात्रि मेला: दूसरे दिन 55,000 श्रद्धालुओं ने किए माता बाला सुंदरी के दर्शन

नवरात्रि उत्सव में उमड़ी श्रद्धा की लहर

नवरात्रि के पावन अवसर पर माता बाला सुंदरी मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भक्ति भाव से माता के चरणों में शीश नवाकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना कर रहे हैं। माता के दरबार में भक्तों की इस अपार आस्था और भक्ति को देखते हुए आगामी दिनों में भी श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *