पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-07 (NH-07) पर शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यह दुर्घटना नाहन-पांवटा साहिब-कालाअंब हाईवे पर कोलर के समीप हुई, जहां थार और स्वीफ्ट कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि थार हाईवे के बीचोंबीच पलट गई, और इसी दौरान वहां से गुजर रही एक बाइक भी हादसे की चपेट में आ गई।
SEE VIDEO HERE 👉 हादसे से जुड़ा वीडियो यहां देखें!
🛵 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में बाइक पर सवार हरियाणा निवासी हर्ष और पायल को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
गनीमत रही कि थार में सवार पटियाला निवासी अनमोल और हर्षा तथा स्वीफ्ट कार चला रहा लाना पालर निवासी बहादुर सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
🚓 जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और दुर्घटना की परिस्थितियों को लेकर तथ्यों को खंगाला जा रहा है।