NH-707 पर चलती XUV कार में लगी आग, चार सवारों की जान बाल-बाल बची

ताज़ा खबर - आपकी नजर

admin
By admin Add a Comment 2 Min Read
NH 707 पर कार से उठती आग की लपटें : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • सिरमौर: NH-707 पर चलती XUV कार जलकर खाक, चार लोग सुरक्षित

शिलाई (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नेशनल हाईवे 707 (NH-707) पर धारवा के पास मिनस से शिलाई की ओर जा रही एक XUV कार अचानक चलते-चलते आग की लपटों में घिर गई। गनीमत रही कि कार में सवार चारों लोग समय रहते बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने बताया कि धारवा के पास गाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही सेकंड में आग की तेज़ लपटें दिखाई देने लगीं। इस दौरान कार में सवार चारों लोग तुरंत बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Also Read : मंडी में बादल फटा: गाड़ी बचाने के चक्कर में मलबे की चपेट में आया परिवार, 4 की मौत, 15 रेस्क्यू

सूचना मिलते ही शिलाई अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था। वाहन जिला शिमला का बताया जा रहा है। फिलहाल शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि NH-707 पर अक्सर वाहन खराबी या ब्रेकडाउन की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इस तरह आग लगने का मामला कम ही सामने आता है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित भी हुआ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *