शिलाई (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नेशनल हाईवे 707 (NH-707) पर धारवा के पास मिनस से शिलाई की ओर जा रही एक XUV कार अचानक चलते-चलते आग की लपटों में घिर गई। गनीमत रही कि कार में सवार चारों लोग समय रहते बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने बताया कि धारवा के पास गाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही सेकंड में आग की तेज़ लपटें दिखाई देने लगीं। इस दौरान कार में सवार चारों लोग तुरंत बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
Also Read : मंडी में बादल फटा: गाड़ी बचाने के चक्कर में मलबे की चपेट में आया परिवार, 4 की मौत, 15 रेस्क्यू
सूचना मिलते ही शिलाई अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था। वाहन जिला शिमला का बताया जा रहा है। फिलहाल शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि NH-707 पर अक्सर वाहन खराबी या ब्रेकडाउन की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इस तरह आग लगने का मामला कम ही सामने आता है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित भी हुआ।



