दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर एसआईयू टीम ने एक युवक से 16 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसआईयू टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जलशक्ति विभाग के कार्यालय के पास स्कूटी नंबर HP 17G 5985 पर बैठकर चिट्टा बेच रहा है।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईयू टीम ने उक्त युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्ज़े से 16 ग्राम चिट्टा और 2550 रूपये नगदी बरामद हुई।
आरोपी की पहचान विशाल पुत्र श्यामलाल, निवासी वार्ड नं. 10, पांवटा साहिब के तौर पर हुई है। पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।



